अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को मनाया जाता है. एक कप बढ़िया कॉफी आपका पूरा दिन बना सकती है, ये आपको ताजगी और एनर्जी से भर देती है. यही वजह है कि कॉफी पूरी दुनिया में पसंद की जाने वाली सबसे मशहूर ड्रिंक्स में से एक है.
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य उन सभी लोगों को प्रति आदर सम्मान व्यक्त करना है जो खेत से दुकान तक कॉफी को पहुंचाने हेतु बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं. अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन ने साल 2015 में इटली के मिलान में पहला विश्व कॉफी दिवस आयोजित किया था.भारत में कॉफी के सबसे बड़े उत्पादक राज्य कर्नाटक (71%), केरल (21%) तथा तमिलनाडू (5%) हैं.
कॉफी पीना फायदेमंद होता है, कॉफी लोगों को लंबे समय तक जीने में मदद करता है और हृदय रोग होने की संभावना कम हो जाती है।
कॉफी डायबिटीज के जोखिम को कम करता है और कैंसर के खतरे को कम करता है।
कॉफी हमारे मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करके वजन को घटाने में मदद करता है।