Janmashtami 2023 Bhog: इस साल जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन लोग भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करते हैं और इनको दूध और मक्खन से बनी चीजों का भोग लगाते हैं।
धनिया की पंजीरी
अगर आप श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर प्रसाद में भोग के लिए धनिया की पंजीरी बनाते हैं तो इससे भगवान प्रसन्न होते हैं। धनिया की पंजीरी भगवान को प्रिय है।
मक्खन उन्हें इतना रुचिकर था,कि मक्खन को पाने के लिए कान्हा जी गोपियों के घर में घुसकर उनकी मटकियाँ तोड़कर, मक्खन चुरा कर ख़ुद खाते व अपने मित्रो को भी खिलाया करते थे.औऱ यशोदा मईया व गोपियों कि डांट खाते थे. औऱ सभी गोपियाँ उन्हें लाड प्यार से मक्खन चोर बुलाती थीं.
कान्हा की फेवरेट मक्खन मिश्री
वैसे तो भगवान श्रीकृष्ण को दूध माखन से बनी सभी चीजें बेहद मन भाती है लेकिन अगर आप कृष्ण के जन्मोत्सव पर मखाने की खीर भोग में लगाते हैं तो उसका विशेष फल मिलता है।
नारियल का पाग एक मिठाई है जो उत्तरी भारत जन्माष्टमी के दिन कृ्ष्णा के प्रसाद के लिये बनाया है, ये न खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है.
गोपाल कला न सिर्फ टेस्टी प्रसाद है, बल्कि आप चाहें तो इसे हेल्दी स्नैक्स के तौर पर भी सुबह या शाम के नाश्ते में ले सकते हैं।
किसी भी तरह का पूजन, कथा व मांगलिक कार्य हो भगवान का भोग चरणामृत के बिना अधूरा माना जाता है। इसलिए आप भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भोग इसे शामिल ज़रूर करे।