ठंड का मौसम आते ही भारतीय रसोई में तरह-तरह के लड्डू बनने लगते हैं। कारण साफ है—ये विंटर सुपरफूड लड्डू शरीर को प्राकृतिक गर्माहट देते हैं, इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और दिन भर ऊर्जा बनाए रखते हैं।
गुड़, घी, तिल, मेथी, गोंद और ड्राई फ्रूट्स जैसे तत्व ठंड से बचाव के साथ-साथ जोड़ों, हड्डियों और पाचन को भी मजबूत बनाते हैं।

🍯 सर्दियों में लड्डू खाने के मुख्य फायदे

✔️ 1. बॉडी को प्राकृतिक गर्माहट देते हैं

गोंद, तिल और मेथी जैसे तत्व शरीर के तापमान को संतुलित रखते हैं, जिससे ठंड कम लगती है।

✔️ 2. इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं

ड्राई फ्रूट्स, खसखस, हल्दी, अदरक और गुड़ में मौजूद विटामिन व मिनरल्स रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।

✔️ 3. स्टैमिना और एनर्जी बढ़ाते हैं

सर्दियों में होने वाली थकान और कमजोरी को ये लड्डू कॉम्प्लेक्स कार्ब्स और हेल्दी फैट्स से दूर रखते हैं।

✔️ 4. हड्डियों और जोड़ों के लिए बेहद फायदेमंद

मेथी लड्डू, तिल लड्डू और गोंद लड्डू कैल्शियम, प्रोटीन और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं।

✔️ 5. पाचन शक्ति मजबूत करते हैं

मेथी और अजवाइन के लड्डू ठंड में होने वाली गैस, कब्ज और अपच से राहत दिलाते हैं।

🥮 सर्दियों में बनने वाले लोकप्रिय लड्डू और उनके फायदे

1. गोंद के लड्डू

--हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूती
--डिलीवरी के बाद रिकवरी
--बॉडी को गर्म रखता है
--लंबे समय तक एनर्जी देता है

गोंद के पौष्टिक लड्डू (Gond Ke Poshtik Laddu Recipe In Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Isha mathur
#Win #Week1
गोंद सत्तू मखाना ड्राई फ्रूटवाले गुड़ के लड्डू रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Priya Mulchandani
विंटर्स में तरह-तरह के लड्डू बनाए जाते हैं और खाए जाते हैं इसमें गोंद के लड्डू मुख्यतः सर्दी के प्रकोप को कम करने के लिए लाभकारी होते हैं विंटर सबसे हेल्दी सीजन होता है इसमें हम लौंग ड्राई फ्रूट इत्यादि का भी बहुत सेवन करते हैं आज मैंने मखाना गोंद गुड और सत्तू ड्राई फ्रूट वाले लड्डू बनाए हैं जो कि ख…
गोंद ड्राई फ्रूटस लड्डू (Gond Dry Fruits Laddu Recipe In Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Sudha Agrawal
#du2021 पौष्टिकता से भरपूर यह एक पारंपरिक लड्डू है जो सभी अवसरों के लिए उपयुक्त है. गुड़ से बने होने के कारण ये लाभकारी भी है बच्चों या बुजुर्गों के लिए यह आदर्श लड्डू है. यह उत्तर भारत की एक फेमस मिठाई रेसिपी है जो ड्राई फूड, गोंद , गुड़ , आटा आदि डालकर तैयार की जाती हैं .

2. मेथी के लड्डू

--पाचन सुधारता है
--जोड़ों के दर्द में राहत
--महिलाओं के लिए विशेष लाभकारी
--सर्दियों में मेटाबॉलिज़्म बढ़ाता है

मेथी के गुणकारी लड्डू Methi Ke Gunkari Laddu Recipe In Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Sudha Agrawal
#mw #ccc सर्दियों के मौसम में मेथी के लड्डू के सेवन से बहुत फायदा मिलता हैं. यह एक पारंपरिक मिठाई है लेकिन इससे ज्यादा इसका औषधि के रूप में सेवन किया जाता हैं .यह सेहत का खजाना हैं. कमर दर्द ,जोड़ों के दर्द में राहत पहुंचाता है.इसके सेवन से कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती है और हम सर्दियों में फिट र…
मेथीदाना गौंद लडडू (Methi Dana Gond Ladoo Recipe In Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by pinky makhija
#5 सर्दी में सबसे ज्यादा आटा और मेथी दाना, मेवाघी डाल करलडडू बनाएं जाते हैंये सर्दियों की सौगात हैं!

3. तिल के लड्डू (Til Laddu)

क्यों फायदेमंद?

--कैल्शियम से भरपूर
--बाल, त्वचा और हड्डियों के लिए श्रेष्ठ
--शरीर को गर्म रखता है
--ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है

तिल गुड़ लड्डू रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Priya Mulchandani
#KB
तिल और गुड़ के लड्डू(Til Aur Gud Ke Laddu Recipe In Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Neeta Bhatt
#LMS #WIN #WEEK8 मकर संक्राति के अवसर पर एक और मैंने रेसिपी बनाई है जो ट्रेडिशनल इसी तरह से बनती है खासतौर पर इस त्योहार के लिए बनाई जाती है एकदम पौष्टिक है तिल और गुड़ के लड्डू
काला तिल और ड्राई फ्रूटस लड्डू (Black Sesame And Dry Fruits Laddu) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Sudha Agrawal
#KB काला तिल और ड्राई फ्रूटस दोनों ही हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं । सर्दियों में ये लड्डू खाने में टेस्टी तो लगते ही हैं साथ ही ये गर्मी भी प्रदान करते हैँ। घर में ये लड्डू बहुत ही आसानी से बन जाते हैं तो चलिए मेरे साथ बनाने हैं काला तिल और ड्राई फ्रूट्स लड्डू !

4. ड्राई फ्रूट लड्डू

क्यों फायदेमंद?

--हाई प्रोटीन
--बच्चों और बुजुर्गों के लिए उत्कृष्ट
--इम्यूनिटी बूस्टर
--हेल्दी फैट्स और फाइबर से भरपूर

शुगर फ्री सीड्स नट्स लड्डू रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Mukti Bhargava
सीड्स नट्स लड्डू बनाने मे बहुत आसान है और स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद। इसमे हमने चीनी और गुड का उपयोग नही किया है। खजूर का उपयोग किया है मीठे के लिए। साथ मे किशमिश भी है। खजूर और किशमिश मे नेचुरल मीठा होता है। ड्राई फ्रूट का चयन आप अपने पसन्द के हिसाब से कर सकते है। प्रोटीन और फाइबर से भरपूर लड्ड…
प्रोटीन से भरपूर बादाम ड्राई फ्रूट लड्डू रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Arvinder kaur
#CR #बादाम सभी ड्राई फ्रूट्स स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हेल्दी और फायदेमंद होते हैं और स्पेशली बादाम बादाम हम डेली उसे करते हैं जैसे की चार या पांच बादाम हम बच्चों को रात में भिगोकर सुबह छील कर देते हैं चाहे वह दूध के साथ दें या फिर ऐसे ही खाएं और भी ड्राई फ्रूट्स भिगोकर उसे करते पर मोस्टली बादाम तो ह…
ड्राई फ्रूट गोंद के लड्डू (Dry Fruit Gond Ke Laddu Recipe In Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Arya Paradkar
#Santa2022 #Win #Week5 #DC #Week4
खजूर ड्राई फ्रूट्स लड्डू(Khajoor Dry Fruits Ladoo Recipe In Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Madhu Jain
#ga24 #खजूर ड्राई फ्रूट्स लड्डू ए खजूर ड्राई फ्रूट्स लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट और ताकत देने वाले होते हैं. खजूर शरीर के लिये अत्यन्त में ग्लूकोज, पोटेशियम और बहुत सारे विटेमिन्स होते हैं साथ ही इन्हे बनाना भी बहुत ही आसान है. सूखे खजूर में लपेटे गए पौष्टिक सूखे मेवे के लड्डू । खजूर ड्राई फ्रूट्स लड्डू…